अमेठी सीट से के एल शर्मा ने किया नामांकन बोले – अमेठी हमारे दिल में है

Published
congress candidate in amethi

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर है। आज अमेठी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। आपको बता दें कि आज सुबह ही कांग्रेस ने इन दोनों सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित किया था। आज किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में रोडशो करने प्रियंका गाँधी खुद पहुंची थी।

आखिर किशोरी लाल शर्मा हैं कौन

किशोरी लाल शर्मा मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं वो पहली बार राजीव गाँधी के साथ अमेठी आएं थे उसके बाद से यही पर रह गए। किशोरी लाल शर्मा के बारे में कहा जाता है कि वो अमेठी के गली गली से वाकिफ हैं। आज नामांकन के दौरान के एल शर्मा ने कहा कि,” अमेठी मेरे दिल में है और आदेश का पालन कर रहा हूँ। आपको बता दें कि आज प्रियंका गांधी भी अमेठी आई थीं लकिन उनको तुरंत रायबरेली जाना था इसलिए नामांकन के वक्त मौजूद नहीं रही। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”किशोरी लाल शर्मा से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है. अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे. उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है”

लेखक – आयुष राज