जानिए IPHONE 15 में ऐसा क्या है IPHONE 14 से खास

Published

नई दिल्ली/डेस्क: IPHONE 15 सीरीज की लॉन्चिंग 12 सितंबर को हो चुकी है। अमेरिकी टेक कंपनी ने लॉन्च इवेंट डेट का ऐलान कर दिया था और हर बार की तरह इस बार भी कंपनी के तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

नई IPHONE15 सीरीज का सबसे महंगा मॉडल IPHONE 15 Pro Max 1 TB में है, जिसकी कीमत 1,99,900 रुपये है। भारत में IPHONE 15 के 128 GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं IPHONE 15 के 256 GB वाले मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है। वहीं IPHONE 15 के 512 GB की कीमत 1,09,900 रुपये है।2023 IPHONE 15 मॉडल में लाइटनिंग के बजाय USB-C, तेज़ A16 चिप, डिस्प्ले में एक नॉच के बजाय डायनामिक आइलैंड, उन्नत कैमरा तकनीक और बहुत कुछ है।

नए IPHONE15 की बात करें, तो इसमें A16 Bionic प्रोसेसर दिया गया है, जो 2 हाई-परफॉर्मेंस कोर्स के साथ आता है. इससे पावर कंजप्शन 20 प्रतिशत कम होगा। वहीं, दूसरी तरफ IPHONE 14 की बात करें, तो इस फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 12MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है।

IPHONE 14 प्रो मैक्स काफी भारी फोन में से एक है, इसमें चौकोर किनारे मिलते है और इसकी बड़ी स्क्रिन, भारी वजन के वजह से इसे चलाना काफी मुश्किल होता है। IPHONE 15 की बात करें, तो ये अबतक का सबसे हलका फोन है, जो 240 ग्राम से घटकर 221 ग्राम हो गया है। इसका वजन टाइटेनियम फ्रेम के चलते कम हुआ है।

अगर आप भी खरीदना चाहते है, तो IPHONE 15 तो आपका ये फैसला बिल्कुल सही है, क्योंकि इस बार आपको हमेशा की तरह से अलग लाइंटनिंग केबल नहीं खरीदना पड़ेगा।

लेखक: लिपिका सिंह