Kolkata Doctor Murder Case: अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों की हुई पहचान, CBI ने शुरू की कार्रवाई

Published
Kolkata Doctor Murder Case
Kolkata Doctor Murder Case

Kolkata Doctor Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म की जांच के लिए कार्रवाई तेज हो गयी है। सीबीआई ने इस घटना की छानबीन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर की महिला अधिकारी को नियुक्त किया है, इसके साथ ही जांच कैसे और किस तरह आगे बढ़ेगी इसकी चर्चा करने के लिए सीबीआई की टीम सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बैठक करेगी। इधर, बुधवार रात को अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के लिए पुलिस ने आरोपियों की तस्वीरें जारी की है. कोलकाता पुलिस भी कानून व्यवस्था न बिगड़े इसे लेकर अलर्ट है।

अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों की पहचान हुई

आपको बता दें कि बुधवार की रात आरजी कर मेडिकल अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों की पुलिस ने पहचान कर ली है। इस घटना में शामिल कुछ लोगों तस्वीरें भी जारी की गईं हैं। मानिकतल्ला थाना प्रभारी ने अस्पताल में हुई तोड़ फोड़ की घटना को पूर्व नियोजित बताया है और इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अस्पताल के सेमिनार रूम को किसी तरह की कोई क्षति नहीं पहुंची है।