Kolkata Doctor Rape-Murder Case: सुप्रीम कोर्ट में CBI ने सील बंद लिफाफे में पेश की स्टेटस रिपोर्ट, जानें किन-किन चीजों का है जिक्र?

Published

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने सुप्रीम कोर्ट में एक स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इस रिपोर्ट को सीबीआई ने सील बंद लिफाफे में पेश किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने इस रिपोर्ट में कोलकाता पुलिस की लापरवाही का उल्लेख किया है। रिपोर्ट में उन लोगों का भी विवरण शामिल है जिनसे संदेह के आधार पर पूछताछ की गई है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने यह भी जिक्र किया है कि घटनास्थल को सुरक्षित नहीं रखे जानें का भी जिक्र किया गया था।

कोलकाता पुलिस ने भी सुप्रीम कोर्ट में पेश की स्टेटस रिपोर्ट

कोलकाता पुलिस ने भी सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट पेश की है, जिसमें उन्होंने अपनी जांच के दौरान की गई लापरवाही के आरोपों का खंडन किया है। रिपोर्ट में घटना के दिन की घटनाओं का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। 9 अगस्त को महिला डॉक्टर का शव अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला, जिससे बड़ा हंगामा मच गया। इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति को अब तक गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है, ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।