Kolkata Rape and Murder Case: सुप्रीम कोर्ट में आज सुबह 10.30 बजे होगी कोलकाता रेप-मर्डर केस में सुनवाई

Published

Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 18 अगस्त को स्वत: संज्ञान लिया। इस मामले की सुनवाई 20 अगस्त मंलवार यानी आज सुबह 10:30 बजे चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच करेगी, जिसमें CJI के साथ जस्टिस जेबी पादरीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल होंगे।

क्या है पूरा मामला?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। 9 अगस्त को महिला डॉक्टर का शव अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला, जिससे बड़ा हंगामा मच गया। इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति को अब तक गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है, ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

आरोपी संजय का शुरू किया गया साइकोलॉजिकल टेस्ट – CBI

CBI ने बताया कि आरोपी संजय का साइकोलॉजिकल टेस्ट शुरू किया गया है। इस परीक्षण को सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) की पांच सदस्यीय मनोवैज्ञानिक और व्यवहार विश्लेषकों की टीम कर रही है। इस परीक्षण से आरोपी संजय की जघन्य अपराध के प्रति मानसिकता का पता लगाने में मदद मिल सकती है।