Kolkata Rape Murder Case: CM ममता बनर्जी ने खेला इमोशनल दांव! डॉक्टर्स के धरने में बोली- “मुझे सीएम पद की चिंता नहीं”

Published
Kolkata Rape Murder Case- CM ममता बनर्जी

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर प्रदर्शन पर बैठे जूनियर डॉक्टर्स के बीच आज यानी शनिवार को पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी शामिल हुई। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स को काम पर वापस लौटने के लिए मनाने के लिए इमोशनल दांव भी खेला। उन्होंने कहा कि वे डॉक्टर्स के साथ हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या कहा?

धरना मंच (Kolkata Rape Murder Case) पर पहुंचीं सीएम ममता ने वी वांट जस्टिस के नारों के बीच कहा, “मैं आपके दर्द को समझती हूं, इसलिए मैं आपके साथ हूं। मुझे सीएम पद की चिंता नहीं हैं। छात्र जीवन में मैंने भी बहुत आंदोलन किया है।” सीएम ने कहा कि हमें आपकी सुरक्षा की चिंता है।

“मैं भी रातों को सो नहीं सकी हूं”

CM ममता बनर्जी ने आगे कहा- आप लोगों के सड़क पर होने के कारण मैं भी रातों को सो नहीं सकी हूं। पहरेदार के तौर पर मुझे जागना पड़ा है। यदि आप लोग काम पर लौट आएं तो मैं वादा करती हूं कि आपके सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करूंगी। सबके साथ बातचीत होगी और दोषियों को सजा मिलेगी। मैं CBI से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करती हूं।

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly elections:1561 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा, किस्मत का फैसला करेंगे 1.97 करोड़ मतदाता