Kolkata Trainee Doctor Rape Murder Case: CBI की टीम CGO कॉम्प्लेक्स में जांच प्रक्रिया पर चर्चा के लिए करेगी मीटिंग

Published

Kolkata Trainee Doctor Rape Murder Case: कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद ममता बनर्जी सरकार ने ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर केस को सीबीआई के हाथों सौंप दिया है। जिसके बाद सीबीआई ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। वहीं आज सीबीआई जांच प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए सीजीओ (CGO) कॉम्प्लेक्स में मीटिंग करेगी।

आरोपी संजय रॉय को CBI ने लिया अपने हाथों

सीबीआई की टीम ने 14 अगस्त को कोलकाता पुलिस से ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के आरोपियों और गवाहों के बयानों और सभी दस्तावेजों के साथ सीसीटीवी फुटेज को अपने अधीन ले ली हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को भी सीबीआई के हवाले कर दिया है। जिसके बाद सीबीआई की टीम आरोपी को लेकर सबसे पहले क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंची उसके बाद घटनास्थल पर जाकर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद बनर्जी सरकार ने CBI को सौंपा केस

कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले को ममता बनर्जी सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया है। जिसके बाद सीबीआई ने 13 अगस्त मंगलवार को ट्रेनी डॉक्टर रेप और हत्या मामले को पश्चिम बंगाल पुलिस से टेकओवर कर लिया है।