Shri Krishna Janmashtami: भगवान राम की नगरी अयोध्या में 27 अगस्त को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी

Published

Shri Krishna Janmashtami: आज (27 अगस्त) पूरे देश में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम चारों ओर देखी जा रही है या यूं कहें पूरा देश आज कृष्णमय होता था नजर आ रहा है। जगह-जगह झांकियां सजाई जा रही हैं, तो कई जगहों पर तमाम सारे अनुष्ठान भी किया जा रहे हैं। ऐसे में भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भी भक्तगण कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर खासी उत्साहित दिख रहे हैं। इसका कारण है कि रामनगरी अयोध्या में मनाया जाने वाला इस बार का कृष्ण जन्मोत्सव बेहद खास होने वाला है। इसकी मुख्य वजह इस साल राम लला का मंदिर में सुशोभित होना। यही कारण है कि अयोध्या में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर ये खुशियां कई गुना बढ़ गई हैं।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता की मानें, तो उनका कहना है कि अयोध्या में जन्माष्टमी आज नहीं बल्कि कल 27 तारीख को मनाई जाएगी। प्रकाश गुप्ता ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। खूबसूरत साज सज्जा के साथ-साथ बाल रूप कृष्ण कन्हैया को भजन सुनने व बधाई सुनने के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार की गई है।