Shivraj Singh Chauhan: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में आज मंत्रिमंडल का बंटवारा कर दिया गया है। इस बार कृषि विभाग की जिम्मेदारी शिवराज सिंह चौहान को सौपी गई है। शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मुख्यमंत्री रहते मध्य प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया था यहीं कारण है कि पीएम मोदी ने कृषि जैसे अहम मंत्रालय सौंपा है।
कृषि मंत्री बनने पर बोले शिवराज सिंह चौहान
विभागों के बंटवारा होने बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कृषि और किसान कल्याण का काम चल रहा है। 10 साल में भी सरकार ने बेहतर काम किया है और अपने संकल्प पत्र में हमने किसान कल्याण, ग्रामीण विकास के बारे में अपना रोडमैप बनाकर दिया है, हम इन्हीं कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री की प्राथमिकता किसान कल्याण है इसलिए आज उन्होंने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए काम में निरंतरता जारी रहेगी।”
लेखक – आयुष राज