Kumari Selja: BJP में शामिल होने से कुमारी सैलजा का इनकार! कहा- पार्टी के अंदरूनी मामलों में दखल दे रही भाजपा…

Published
Kumari Selja

Kumari Selja: कांग्रेस से नाराज चल रहीं सांसद कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं से राजनीतिक बाजार गरमा गया है। बता दें, हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी सैलजा को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया। जिसके बाद हरियाणा में सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं। लेकिन इस बीच सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है।

BJP बेवजह हवा देने की कर रही है कोशिश-Kumari Selja

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा हरियाणा कांग्रेस के 2-3 बड़े नेताओं से नाराज चल रही हैं। जिसके बाद यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, मामले को लेकर Kumari Selja का कहना है कि उनकी नाराजगी पार्टी का अंदरूनी मामला है। बीजेपी इसे बेवजह हवा देने की कोशिश कर रही है। बीजेपी में जाने का सवाल नहीं है।

“कांग्रेस में कुमारी सैलजा का हो रहा अपमान”

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी सैलजा की नाराजगी को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि “कांग्रेस में दलित नेता कुमारी सैलजा का अपमान हो रहा है। हमने कई नेताओं को अपने साथ लिया है। उन्हें भी अपने साथ लेने के लिए हम तैयार हैं।”

यह भी पढ़ें- Rajasthan Viral Video: इंसानियत हुई शर्मसार, ससुर ने अर्धनग्न हालत में बहु को घर ने निकाला…