कुवैत से केरल लाए गए 45 भारतीय नागरिकों के शव, कुवैत अग्निकांड में गई थी जान

Published
Kuwait Fire Incident
Kuwait Fire Incident

नई दिल्ली/डेस्क: कुवैत के दक्षिणी शहर मंगाफ में 12 जून, बुधवार को 7 मंजिला इमारत में आग लग गई थी। इस घटना में करीब 49 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 45 लोग भारतीय नागरिक थे। इस हादसे के बाद भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह घायल भारतीयों की सहायता करने के लिए और शवों को भारत लाने के लिए कुवैत पहुंचे हैं। घटना के बाद 14 जून यानी आज कुवैत से 45 भारतीय नागरिकों के पार्थिव शरीर कोच्चि लाए गए हैं। बता दें, मृतकों में 3 उत्तर प्रदेश, 24 केरल, 7 तमिलनाडु और 3 आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक इस इमारत में कुल 196 प्रवासी श्रमिक रह रहे थे।

कब और कैसे हुआ था हादस? जानें पूरी जानकारी

कुवैत की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसा बुधवार की तड़की सुबह आग रसोई में लगी थी। जिसमें करीब 49 लोगों की मौत हो गई। जिनमें से 45 लोगों की पहचान भारतीय नागरिक के रूप में हुई है। वहीं कुवैत की मीडिया के मुताबिक एक निर्माण कंपनी NBTC ग्रुप ने 196 से ज्यादा श्रमिकों के रहने के लिए बिल्डिंग किराए पर ली थी। इमारत में करीब 196 श्रमिक रह रहे थे। जिस दिन हादसा हुआ उससे एक दिन पहले श्रमिकों की संख्या इमारत में 160 बताई जा रही थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *