औरैया/उत्तर प्रदेश: औरैया जनपद में बेखौफ चोरों ने जवान के घर में ताला तोड़कर घुस के लाखों के जेवरात और नगदी को पार किया, उत्तर प्रदेश के चोर पुलिस और कानून राज को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच कार्यवाही में जुटी हुई है, मौके पर पहुंचे अप्पर पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के शीघ्र अनावरण की बात कही.
बीएसएफ जवान के घर पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, यह बीएसएफ जवान अपने बच्चों के साथ इंदौर में ड्यूटी पर तैनात है, चोरी ने जवान के घर का ताला तोड़कर जेवर नगदी को आसानी से पार कर लिया, बीएसएफ जवान के बड़े भाई द्वारा बताया गया है कि लगभग 30 से 35 लाख का हुआ नुकसान हुआ है, ये घटना कोतवाली बिधूना क्षेत्र के रावतपुर की है.
कोशलेंद सिंह इंदौर में तैनात कुछ दिन पहले अपने परिवार को भी अपने साथ ले गए थे और घर पर कोई नही था लेकिन पड़ोस में उनके बड़े भाई रहते हैं, मकान में ताला लगा हुआ था तभी देर रात्रि अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़कर घर के अंदर सेफ बक्सों के ताले तोड़कर घर में रखे हार, अगुठी अन्य जेवरात के साथ साथ 25 हजार नगद चोरी की घटना को अंजाम देने की फरार हो गए, सुबह पड़ोस में रहने वाले भाई नरेश ने देखा घर के ताले बाहर से टूटे हुए हैं, तभी भाई ने अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए.