Bihar Political Crisis: बिहार में RJD के समर्थन वाली सरकार गिरने के बाद JDU नेता नीतीश कुमार पर I.N.D.I.A गठबंधन और RJD की ओर से तरह-तरह की टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता की 2017 की पोस्ट शेयर की है, जिसमें नीतीश कुमार की तुलना सांप से की गई है।
इसमें कहा गया, ”सांप की तरह नीतीश कुमार हर दो साल में खाल उतारते हैं।” इसी के साथ ही रविवार को रोहिणी के द्वारा एक और ट्वीट किया गया, जिसमें आचार्य ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्हें जाहिर तौर पर ‘कचरा’ कहा। उन्होंने एक ट्वीट पोस्ट किया जिसमें कहा गया, “कचरा वापस कूड़ेदान में चला जाता है। सबसे बदबूदार कूड़ा पाने के लिए कूड़ेदान को बधाई।”
रोहिणी का पोस्ट तब आया जब नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन गठबंधन से नाता तोड़ते हुए राजद को छोड़ दिया। अब वह राज्य में BJP-JDU सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ लेने के लिए तैयार हैं।
सीएम नीतीश के इस्तीफे के बाद लालू के बेटे तेजप्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- “जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥”
वहीं, नीतीश कुमार के शपथ से पहले भी लालू के बेटे तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर एक ओर पोस्ट की, इस बार उन्होंने लिखा- “गिरगिट तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए।”
26 जनवरी की रात से बिगड़ा खेल!
दरअसल, सोशल मीडिया पर ये बयानबाजी सरकार गिरने बाद नहीं बल्कि, 26 जनवरी की शाम से शुरु हो गई थी। बता दें कि बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर तंज कसते हुए कहा था कि कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार को ही आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं। लेकिन हमने कर्पूरी ठाकुर से सीख लेकर कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया।
रोहिणी आचार्या का नीतीश पर तंज
इस बयान के बाद से ही बिहार की राजनीति का पारा गरम हो गया और सीएम नीतीश के इस परिवारवाद वाले तंज को आरजेडी ने लालू यादव पर निशाने माना। जिसके बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना किसी का नाम लिए एक्स पर एक पोस्ट कर दिया, जिससे बिहार में सियासी तूफान खड़ा हो गया।
रोहिणी ने बिना नाम लिए एक्स पर अपनी पोस्ट के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधा था। उन्होंने लिखा, “समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है।” आचार्या ने अपनी एक और पोस्ट में लिखा, “खीज जताए क्या होगा जब हुआ ने अपना कोई योग्य विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट।” हालांकि बाद में उन्होंने अपना पोस्ट हटा लिया था। लेकिन तब तक बात बहुत आगे बढ़ गई थी।