नई दिल्ली/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की।
ये मुलाकात पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन हम आपको बताएंगे कि इस मुलाकात का खास मायने है।
लालू यादव की बेटी मीसा भारती के आवास पर लालू यादव और राहुल गांधी की इस मुलाकात में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की आगे की रणनीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।
इस मीटिंग में राजद के तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। इस मीटिंग के दौरान बिहार की राजनीति पर भी चर्चा हुई।
लालू यादव से राहुल गांधी की मुलाकात क्यों है खास?
यह बैठक महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि यह विपक्षी दलों के जुटने से ठीक पहले हुई, और जिस तरह से राहुल गांधी को देश के सर्वश्रेष्ठ न्यायालय से राहत मिली और लोकसभा सदस्य के रूप में उनकी बहाली का रास्ता अब साफ हो गया है, इससे INDIA गठबंधन को मजबूती मिलेगी और साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन को इसका फायदा मिल सकता है।
और NDA पर लगातार इंडिया की जीत से विपक्षी नेताओं में राहुल गांधी के प्रति एक उम्मीद दिखाई देने लगा है जिससे आने वाले समय में राहुल गांधी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर NDA को चुनौती देने नजर आ सकते हैं!
रिपोर्ट: प्रत्यूष कुमार