“विपक्ष का नेता सिर्फ एक पद नहीं, यह आपके हितों और अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी” – राहुल गांधी

Published
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Leader of the Opposition Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी अब संसद में लोकसभा के विपक्ष के नेता होंगे। ओम बिरला ने आज यानी बुधवार को लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। फिर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 10 साल के बाद राहुल गांधी को नेता विपक्ष की मान्यता दी। राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष का दर्जा 9 जून 2024 से प्रभावी होगा। इसी बीच राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और INDIA के सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

देश की जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और INDIA के सहयोगियों का मुझपर भरोसा जताने के लिए दिल से धन्यवाद। विपक्ष का नेता सिर्फ एक पद नहीं है, यह आपकी आवाज बन कर आपके हितों और अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमारा संविधान गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों का सबसे बड़ा हथियार है और हम उस पर किए गए हर हमले का पूरी ताकत से जवाब देकर उसकी रक्षा करेंगे। मैं आपका हूं और आपके लिए ही हूं।

लेखक: रंजना कुमारी