PM नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को किया गया आमंत्रित

Published
Narendra Modi oath ceremony
Narendra Modi oath ceremony

PM Modi Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून 2024 को होना है। इस मौके पर भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने हिस्सा लेने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। कल अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां, एनएसजी कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर्स के साथ कई लेयर की सिक्योरिटी रहने वाली है।

लेखक: रंजना कुमारी