Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा की लगभग सभी सीटों के रुझान सुबह 11 बजे जारी कर दिए हैं. मतगणना के बीच हर पल का रुझान लगातार सामने आ रहा है. शुरुआती रुझानों में महायुति आगे चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों में जानिए कौन कितना है आगे है और कौन कितना पीछे?
जानें कौन कितना आगे?
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की ओर से सुबह 11 बजे जारी रुझानों के अनुसार, बीजेपी सबसे ज्यादा 288 में से 127, शिवसेना एसएचएस के 56, NCP अजित के 35, कांग्रेस के 22, शिव सेना यूबीटी 20, NCP शरद पवार गुट 11, एआईएमआईएम 2, एसपी 2, जेएसपी 2, आरवाईएसपी 1, एसटीबीपी 1, डीआईएसईसीएल 1, बीवीए 1, पीडब्लूपीआई के 1 और 4 सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
CM एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, “अंतिम नतीजे (Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024) आने दीजिए. फिर, जिस तरह हमने एक साथ चुनाव लड़ा था, उसी तरह तीनों पार्टियां एक साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी (कि मुख्यमंत्री कौन होगा).” उन्होंने कहा कि राज्य की तमाम मतदाताओं को घन्यवाद देता हूं. हमारी लड़की बहिन, किसान, भाई और वरिष्ठ नागरिकों को घन्यवाद देता हूं.
जनता ने हमपर जताया भरोसा
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि महायुति के काम के उपर जनता ने मोहर लगा दिया है. इसलिए जनता ने हमपर भरोसा जताया है. महायुती के तमाम कार्यकर्ता को घन्यवाद. ठाकरे परिवार को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. वो केवल आरोप की राजनीति करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हमेशा सहयोग और मदद दिया है. आगे का निर्णय हमलोग तय कर लेंगे.
यह भी पढ़ें: आज शाम BJP मुख्यालय जा सकते हैं PM मोदी… पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित!