नई दिल्ली: भारत सरकार जल्द ही मोबाइल यूजर्स को एक यूनिक आईडी नंबर देने की योजना बना रही है। इस आईडी नंबर के जरिए सरकार आपके मोबाइल से जुड़ी सारी जानकारी एक जगह रखेगी। यह एक तरह से पहचान पत्र की तरह काम करेगा। खास बात तो यह है कि इस एक आईडी में ही आपको यह जानने की सुविधा मिल जाएगी कि आपके नाम पर कौन सा सिम एक्टिव है। आप कितने फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, साथ ही आपके पास कितने सिम कार्ड हैं। इसके अलावा आप इस आईडी से यह भी जान सकेंगे कि आपके नाम पर अब तक कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर सरकार कुछ अंक दर्ज करके इस आईडी नंबर तक पहुंच सकेगी।
सारा डेटा एक ही जगह ABHA में उपलब्ध होगा
मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए, यह आईडी नंबर आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ अकाउंट (ABHA) के समान है। जिसमें आपकी मेडिकल हिस्ट्री दर्ज होती है। एबीएचए के साथ, आपको बीमार होने पर डॉक्टर के पास पुरानी मेडिकल रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं है। इसी तरह यूनिक मोबाइल आईडी आपके मोबाइल कनेक्शन से जुड़ी सारी जानकारी एक ही जगह दिखाएगी।
इसे ट्रैक करना आसान हो जाएगा
स्पैम कॉल और डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के साथ, यूनिक मोबाइल आईडी नंबर सिस्टम का उद्देश्य डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाना है। इससे फर्जी सिम कार्ड की पहचान करने में मदद मिलेगी। एक अद्वितीय मोबाइल नंबर आईडी होने से आपके सिम कार्ड को ट्रैक करना आसान हो जाएगा। जब आप नए कनेक्शन के लिए आवेदन करेंगे, तो यह विशिष्ट आईडी नंबर आपको दिया जाएगा और इसे मोबाइल उपयोगकर्ताओं को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सभी के लिए मोबाइल उपयोग को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक कदम है।
इन कार्यों को भी आसान बना देगा
अक्सर देखा गया है कि हममें से कई लोग सिम खरीदने के बाद कई बार यह भूल जाते हैं कि वह किस आईडी पर रजिस्टर्ड है। इस यूनिक आईडी से यह जानना भी आसान हो जाएगा। साथ ही आपको मिनटों में पता चल जाएगा कि आपका सिम किस डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा रहा है। इस वजह से ये आईडी और भी खास हो जाती है।