उत्तर प्रदेश BJP के अभी तक के घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसको कहां से मिला टिकेट ?

Published

नई दिल्ली/डेस्क: अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी ने अभी तक करीब 34 प्रतिशत मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं. यानी हर तीन में से एक सांसद को दोबारा टिकट नहीं मिला है. बीजेपी ने 2019 में अपने 282 सांसदों में से 119 के टिकट काटे थे, यानी करीब 42 प्रतिशत सांसदों को दोबारा टिकट नहीं मिला था. बीजेपी ने यह कदम एंटी इंकम्बेंसी से बचने के लिए उठाया था.

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी धीरे-धीरे उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है. पार्टी की तरफ से अब तक कुल 6 लिस्ट जारी की जा चुकी हैं. इनमें अभी तक 405 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. चलिए इसी बीच उत्तर प्रदेश के घोषित उम्मीदवारों पर नज़र डालते है.

उत्तर प्रदेश उम्मीदवार :

सहारनपुर: राघव लखनपाल
कैराना: प्रदीप कुमार
मुजफ्फरनगर: संजीव बालियान
नगीना: ओम कुमार
मुरादाबाद: सर्वेश सिंह
रामपुर: घनश्याम लोधी
संभल: परमेश्वर लाल सैनी
अमरोहा: कंवर सिंह तंवर
मेरठ: अरुण गोविल
गाजियाबाद: अतुल गर्ग
गौतमबुद्धनगर: महेश शर्मा
बुलन्दशहर: भोला सिंह
अलीगढ़: सतीश गौतम
हाथरस: अनूप वाल्मीकि
मथुरा: हेमा मालिनी
आगरा: सत्यपाल सिंह बघेल
फतेहपुर सीकरी: राजकुमार चाहर
एटा: राजवीर सिंह
आंवला: धर्मेंद्र कश्यप
बरेली: छत्रपाल सिंह गंगवार
पीलीभीत: जितिन प्रसाद
शाहजहांपुर: अरुण कुमार सागर
खीरी: अजय मिश्रा टेनी
धौरहरा: रेखा वर्मा
सीतापुर: राजेश वर्मा
हरदोई: जय प्रकाश रावत
मिसरिख: अशोक रावत
उन्नाव: साक्षी महाराज
मोहनलालगंज: कौशल किशोर
लखनऊ: राजनाथ सिंह
अमेठी: स्मृति ईरानी
सुल्तानपुर: मेनका गांधी
प्रतापगढ़: संगम लाल गुप्ता
फर्रुखाबाद: मकेश राजपूत
इटावा: रामशंकर कठेरिया
कन्नौज: सुब्रत पाठक
कानपुर: रामेश अवस्थी
अकबरपुर: देवेंद्र सिंह भोले
जालौन: भानु प्रताप सिंह वर्मा
झांसी: अनुराग शर्मा
हमीरपुर: कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
बांदा: आर. के. सिंह पटेल
फतेहपुर: साध्वी निरंजन ज्योति
बाराबंकी: राजरानी रावत
फैजाबाद: लल्लू सिंह
अंबेडकरनगर: रितेश पांडे
बहराईच: अरविंद गोंड
श्रावस्ती: साकेत मिश्रा
गोंडा: कीर्ति वर्धन सिंह
डुमरियागंज: जगदंबिका पाल
बस्ती: हरीश द्विवेदी
संतकबीरनगर: प्रवीण कुमार निषाद
महाराजगंज: पंकज चौधरी
गोरखपुर: रवि किशन
कुशीनगर: विजय कुमार दुबे
बांसगांव: कमलेश पासवान
लालगंज: नीलम सोनकर
आजमगढ़: दिनेश लाल यादव निरहुआ
सलेमपुर: रवींद्र कुशवाहा
जौनपुर: कृपाशंकर सिंह
चंदौली: महेंद्र नाथ पांडे
वाराणसी: नरेंद्र मोदी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *