Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी हलचल मच गई है। मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अब केंद्र और राज्य सरकारों को बदलने का समय आ गया है। हुड्डा ने कश्यप समाज को उनके अधिकार का पूरा हक देने का भी वादा किया।
उन्होंने कांग्रेस की जनआक्रोश रैली में उठाए गए मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 10 साल की नाकामी छुपाने के लिए राज्य में सीएम बदल दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी के एक साथ शासनकाल में हरियाणा में बेरोजगारी, अपराध, नशा और भ्रष्टाचार में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने वादा किया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वह बुजुर्गों को हर महीने 6000 रुपये की पेंशन देंगे। साथ ही, गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से ज्यादा नहीं होगी। इसके अलावा, हैहुड्डा ने युवाओं के लिए रोजगार और गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट और मकान देने का भी वादा किया।
लेखक: करन शर्मा