Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 14वीं सूची जारी की, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

Published

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की 14वीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में गोवा, मध्य प्रदेश और दादर की कुल 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

मध्यप्रदेश की ग्वालियर सीट से प्रवीण पाठक और मुरैना सीट से सत्यपाल सिंह सिकरवार को टिकट दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने गुरुवार को उम्मीदवारों की 13वीं सूची जारी की थी, जिसमें तीन प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे। ये तीनों कैंडिडेट्स गुजरात के लोकसभा क्षेत्रों से उतारे गए थे।

कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में अब तक अपने 241 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसमें 14वीं सूची जारी होने से पहले तक 13 अलग-अलग सूचियों में 235 उम्मीदवार घोषित किए गए थे। शुक्रवार को 6 अधिक उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद यह संख्या 241 हो गई है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा, जिसमें मतदाता 18वीं लोकसभा के लिए वोट करेंगे। चुनाव अलग-अलग चरणों में आयोजित किया जाएगा और मतदान की प्रक्रिया 1 जून तक चलेगी।

लेखक: करन शर्मा