Lok Sabha Election 2024: मतदान के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हुई भूल, कुछ देर बाद हुआ अपनी गलती का एहसास

Published
Dr. S. Jaishankar
Dr. S. Jaishankar

Lok Sabha Election 2024: आज देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान चल रहा है। दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव हो रही है। दिल्ली में आज तमाम वीवीआईपी लोग वोट डाल रहे है। विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, बांसुरी स्वराज सहित कई लोगों ने वोट डाला। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर जब सुबह मतदान करने गए तो उनसे एक बड़ी गड़बड़ हो गई।

क्या है मामला?

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर जब सुबह-सुबह मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचें तो उन्हें 20 मिनट इंतजार करने के बाद मालूम चला कि वो जिस मतदान केंद्र के बाहर खड़े है, वहां उन्हें वोट नहीं डालना, उनका मतदान केंद्र दूसरा है। उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब वोटिंग लिस्ट में उनका नाम नहीं दिखा।

गलत मतदान केंद्र पर चले गए थे एस जयशंकर

खबरों के मुताबिक, एस जयशंकर आज सुबह तुगलक लेन के अटल आदर्श स्कूल में वोट डालने के लिए गए थे। उन्होंने 20 मिनट इंतजार किया, फिर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं है। उसके बाद वह अपने घर गए तब उन्हें मालूम हुआ कि वह गलत केंद्र पर पहुंच गए थे। उन्हें मतदान करने के लिए दूसरे मतदान केंद्र पर जाना था। फिर एस जयशंकर घर से वापस मतदान केंद्र पर गए और अपना वोट डाला।

लेखक: रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *