पश्चिम बंगाल और बिहार के पटना में आज पीएम मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित

Published
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है। अभी तक तीन चरण में मतदान हो चुका है और अभी चार चरणों में मतदान होने बाकी है। चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है। इस दिन पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) सीटों के लिए मतदान होगा। इससे पहले पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही बिहार के पटना में रोड शो करेंगे।

पश्चिम बंगाल के बाद शाम को जाएंगे पटना

पीएम मोदी सुबह 11: 30 बजे बैरकपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर 1 बजे हुगली जाएंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे आरामबाग, हावड़ा में शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। बंगाल में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी बिहार जाने वाले हैं, जहां वह पटना में शाम 6:45 बजे रोड शो करेंगे।

यह भी पढ़ें: बद्री विशाल लाल के नारों के साथ खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

पटना में पहली बार किसी पीएम का रोड शो

पटना में पीएम मोदी का कार्यक्रम शाम को होने वाला है। इसके लिए पटना जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इतना ही नहीं पटना जंक्शन से लेकर एयरपोर्ट तक के रास्तों में बदलाव किया है।

बता दें कि पीएम मोदी इस दौरे में सिख धर्म के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टकेंगे। पटना में पहली बार कोई प्रधानमंत्री रोड शो कर रहे हैं।

लेखक: रंजना कुमारी