Lok Sabha Election 5th Phase Voting: 5वें चरण में कुल 62.2 प्रतिशत वोट दर्ज

Published
Lok Sabha Election 2024 Phase 5
Lok Sabha Election 2024 Phase 5

नई दिल्ली/डेस्क: देश में लोकसभा चुनाव का पर्व चल रहा है. इस बार निर्वाचन आयोग ने यह चुनाव 7 चरणों में करने का ऐलान किया था. अब तक पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं और 3 चरण अभी भी बाकी हैं.

कुल 49 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में कुल 49 सीटों पर मतदान हुए जिसमें 6 राज्य और 2 केंद्र प्रशासित राज्य शामिल थे. इनमें बिहार, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के सीटों पर मतदान हुए. आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि 5वें चरण में कुल 62.2 प्रतिशत मतदान हुए. जिसमें 61.48 प्रतिशत पुरूष, 63.00 प्रतिशत महिला और 21.96 प्रतिशत थर्ड जेंडर वोटर दर्ज किए गए.

25 मई को अगले चरण का मतदान

आपको बता दें कि अगले चरण का मतदान 25 मई को होगा. जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अगले चरण में कुल 58 सीटों पर मतदान होने है.

लेखक- वेदिका प्रदीप