Lok Sabha Election Phase 6th Live Update: शुरू हुआ मतदान, पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़

Published
Lok Sabha Election Phase 6th Live Update
Lok Sabha Election Phase 6th Live Update

Lok Sabha Election Phase 6th: लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरण के बाद आज छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है. छठे चरण का मतदान 25 मई यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. छठे चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस 58 सीटों पर 889 उम्मीदवारों की किस्मत आज तय होगी.

  • अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए सुबह ठीक 7 बजे ही हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मतदान किया. आपको बता दें कि मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने हरियाणा के करनाल सीट से प्रत्याशी चुना है.
  • देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मतदान किया.
  • भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ अपना वोट दिया.
  • आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी अपना मतदान दर्ज किया और कहा, “आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस है मैं सबसे अपील करती हूं बाहर आकर अपना मतदान करें.”
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी माता सोनिया गांधी के साथ मतदान किया और साथ में सेल्फी भी ली.
  • दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. AAP नेता आतिशी ने कहा, “मैं अभी वोट डालकर आई हूं। मैं दिल्ली के सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे आएं और अपना वोट डालें.”
  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने वोट डाल कर मीडिया से बातचीत की और कहा, “हमने अभी वोट किया है. हम चाहते हैं कि भारी संख्या में आज मतदान हो क्योंकि यह देश के लिए एक बहुत बड़े निर्णय का समय है.”
  • पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय, ओल्ड राजिंदर नगर से अपना मतदान किया.
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोट डाला और कहा, “लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी करने पर खुशी होती है. लोगों में उत्साह है. लोग प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.”
  • लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.82 प्रतिशत वोट दर्ज किए गए. ओडिशा में सबसे कम 7.43 प्रतिशत मतदान हुए. वहीं, सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 19.54 प्रतिशत वोटिंग दर्ज किया गया.
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मतदान किया और कहा, “भाजपा से लोग ऊब चुके हैं.” वहीं, पति रॉबर्ट वाड्रा ने मतदान करने के बाद कहा, “यूथ का यह मानना है कि बदलाव होना चाहिए. सबको मतदान करना चाहिए और INDIA गठबंधन को एक मौका दें.”
  • चुनाव के छठे चरण में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी अपना मताधिकार इस्तेमाल करते हुए वोट डाला और कहा, “मैं चाहता हूं कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए, विकसित भारत के लिए, हर देशवासी अपने मत का प्रयोग करें.”
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं समझता हूं कि कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी का चयन किया उसमें कांग्रेस ने अपना बड़ा ही वीभत्स रूप दिखाया है. मुझे लगता है कि जो कांग्रेस के पारंपरिक वोटर होंगे वे भी आज उनको वोट नहीं देंगे.”
  • लोकसभा चुनाव 2024 के दिल्ली सीट से छठे चरण में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मतदान किया.
  • सुबह 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत वोट दर्ज किए गए. पश्चिम बंगाल में 36.88 प्रतिशत यानी सबसे ज्यादा वोट दर्ज किए गए. वहीं, ओडिशा में 21.30 प्रतिशत मतदान हुए जो कि अभी तक सबसे कम माना जा रहा है.
  • दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान किया. सीएम केजरीवाल ने मताधिकार का उपयोग करने के बाद कहा, “मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि वोट जरूर डालें, अपने मत के अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें. मैं समझता हूं कि भारी संख्या में लोग तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खलाफ वोट डाल रहे हैं.”
  • भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान किया

लेखक- वेदिका प्रदीप