Lok Sabha Election Phase 6th: छठे चरण का मतदान आज, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Published
Lok Sabha Election Phase 6th
Lok Sabha Election Phase 7th

Lok Sabha Election Phase 6th: लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों तक का मतदान संपन्न हो चुका है। छठे चरण का मतदान 25 मई यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा। छठे चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी। इस 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

बता दें लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की 8 सीट, हरियाणा की 10 सीट, जम्मू और कश्मीर की 1 सीट, झारखंड की 4 सीट, दिल्ली की 7 सीट, ओडिशा की 6 सीट और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान होगा। बता दें आज ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा।

छठे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

छठे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इनमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर के साथ मेनका गांधी, संबित पात्र, मनोहर लाल खट्टर, मनोज तिवारी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता राज बब्बर और कन्हैया कुमार शामिल हैं।

लेखक-प्रियंका लाल