Lok Sabha Election Update: नांदेड में EVM बंद होने से रुक गया मतदान!

Published
EVM Machine

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बीच महाराष्ट्र के नांदेड से बड़ी खबर सामने आई है. नांदेड के देगलूर में EVM मशीन बंद होने की खबर सामने आई है.

आपको बता दें, माहूर के बाद देगलूर में मशीन बंद हुई है. नांदेड़ के देगलूर तालुक के निप्पानी सावरगांव में मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन (EVM Machine) अचानक बंद हो गई. खबरों के मुताबिक, देगलूर में ईवीएम मशीन पिछले डेढ़ घंटे से बंद होने की खबर है.

(Concept Image)

इसी वजह (EVM Machine) से मतदान प्रक्रिया बाधित रही. बता दें कि इस बूथ पर 355 मतदाता हैं, जिसमें 175 पुरुष और 180 महिला मतदाता के नाम शामिल हैं.

लेखक- वेदिका प्रदीप