Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों की तारीख को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब डाले जाएंगे वोट?

Published

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 2024 के आम चुनावों की तारीख की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख का भी ऐलान किया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कल 16 मार्च को दोपहर 3 बजे होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस को ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसमें आम जनता को चुनाव की तारीखों और प्रक्रिया के बारे में एलान होगा।

चुनाव आयोग की इस प्रतीक्षित घोषणा से पहले राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों के बीच काफी चर्चाएं और रणनीतियां चल रही हैं। इस घोषणा के बाद चुनाव की अहम तारीखों पर स्पष्टता आ जाएगी।

लेखक: करन शर्मा