Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की चुनावी रणनीति पर देर रात चली बैठक, रात 11:30 से रात 2 बजे तक चली बैठक

Published

Lok Sabha Elections 2024: दिन भर चली चुनावी गतिविधि के बाद भाजपा नेताओं का आवास अद्यतन चुनावी रणनीति पर चर्चा का महत्वपूर्ण स्थल बन गया. देर रात भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह समेत राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री और सह संगठन मंत्री भी मौजूद रहे.

बैठक रात 11:30 बजे से 2 बजे तक चली. इसमें चुनावी रणनीति, राजनीतिक दायरा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. विशेष फोकस का मुद्दा चुनाव अभियान के अगले चरण की योजना बनाना था, जिसमें भाजपा की रणनीति को राष्ट्रीय स्तर पर स्थायी बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

इस बैठक के जरिए बीजेपी नेतृत्व ने चुनावी मामलों में मजबूती और एकजुट होकर काम करने का आश्वासन दिया, ताकि वे आगे बढ़कर मजबूती से और सफलतापूर्वक चुनाव में हिस्सा ले सकें.

लेखक: करन शर्मा