Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Live Update:PM मोदी और अमित शाह ने किया मतदान

Published
Lok Sabha Elections 2024 Phase 6 Voting
Lok Sabha Elections 2024 Phase 6 Voting

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। बता दें उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 9, असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, पश्चिम बंगाल की 4, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की 2 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान हो रहा है।

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Live Update

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे।
  • PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर जनता से लोकसभा चुनाव 2024 में अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी”
  • देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंच चुके हैं। हाथ मिलाकर पीएम ने लोगों से की मुलाकात।
  • देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया मतदान। अहमदाबाद के रानीप में डाला वोट। वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित, साथ ही मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद लोगों से कहा, “आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों को विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महत्व है, और उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें। आज तीसरे चरण का मतदान है अभी और करीब तीन हफ्ते चुनाव अभियान चलेगा। चार मतदान के दौर आगे भी है। मैं गुजरात के मतदाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।
  • अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा के साथ किया मतदान।
  • पश्चिम बंगाल के जांगीपुर में नोकझोंक की घटना सामने आई, बता दें TMC और BJP कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ।
  • गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे।
  • तीसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। वहीं ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कर्नाटक के कुछ जिलों में लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
  • लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला
  • छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के सेमली में एक मतदान केंद्र पर एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया।
  • लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में नडियाद में विकलांग मतदाता अंकित सोनी ने अपने पैर से मतदान किया।
  • असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बारपेटा संसदीय क्षेत्र में अपना वोट डाला।
  • राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस और समस्तीपुर से सांसद व राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी नेता प्रिंस राज ने खगड़िया में मतदान किया
  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर में मतदान किया

    यह भी पढ़ें- PM मोदी आज मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भरेंगे हुंकार