Lok Sabha Elections 2024: ‘हम घुसपैठिए नहीं, मुल्क के वाशिंदे’, पीएम मोदी के संपत्ति बांटने वाले बयान पर अकबरुद्दीन ओवैसी का पलटवार

Published

Lok Sabha Elections 2024: AIMIM नेता अकबरुद्दीन औवेसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों की संपत्ति लेकर घुसपैठियों को बांट देने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “क्या हम (मुसलमान) घुसपैठिए और कई बच्चों वाले लोग हैं? क्या आपको पता है कि अटल बिहारी वाजपेयी के कितने भाई-बहन थे? मुस्लिम वह लोग हैं जिनके बहुत से बच्चे होते हैं और वाजपेयी और उनके भाई-बहन 7 थे.

योगी आदित्यनाथ और उनके भी 7 भाई-बहन हैं. अमित शाह और उनके भी 7 भाई-बहन हैं। नरेंद्र मोदी और उनके भी 6 भाई-बहन हैं. हम वह हैं जिन्होंने इस देश को ताजमहल, कुतुबमीनार, लाल किला, जामा मस्जिद और चार मीनार दिए हैं. हमने इस राष्ट्र को सजाया है. हम घुसपैठिए नहीं हैं. हम इस राष्ट्र के हैं और हमेशा रहेंगे.”

लेखक: करन शर्मा