पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2024: पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

Published

कोलकाता: पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग 42 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में होगी। निर्वाचन आयोग ने इसे शनिवार को घोषित किया है। देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होंगे, जबकि मतगणना चार जून को होगी।

बंगाल लोकसभा सीटचुनाव तिथिचुनाव चरण
कूच बिहार (Cooch Behar)19 अप्रैलपहला चरण
जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri)19 अप्रैलपहला चरण
दार्जिलिंग (Darjeeling)26 अप्रैलदूसरा चरण
रायगंज (Raiganj)26 अप्रैलदूसरा चरण
बालुरघाट (Balurghat)26 अप्रैलदूसरा चरण
मालदा उत्तर (Malda North)7 मईतीसरा चरण
मालदा दक्षिण (Malda South)
जंगीपुर (Jangipur)7 मईतीसरा चरण
मुर्शिदाबाद (Murshidabad)7 मईतीसरा चरण
बेहरामपुर (Berhampore)13 मईचौथा चरण
कृष्णानगर
राणाघाट  (Ranaghat)13 मईचौथा चरण
बर्धमान पूर्व  (Bardhaman East)13 मईचौथा चरण
बर्धमान-दुर्गापुर (Durgapur)13 मईचौथा चरण
आसनसोल
बोलपुर  (Bolpur)13 मईचौथा चरण
बीरभूम
बंगांव (Bongaon)20 मईपांचवा चरण
बैरकपुर (Barrackpore)20 मईपांचवा चरण
हावड़ा  (Howrah)20 मईपांचवा चरण
उलुबेरिया (Ulluberia)20 मईपांचवा चरण
श्रीरामपुर (Sreerampur)20 मईपांचवा चरण
हुगली (Hoogly)20 मईपांचवा चरण
आरामबाग
तामलुक (Tamluk)25 मईछठा चरण
कांति (Kanthi)25 मईछठा चरण
घाटल  (Ghatal)25 मईछठा चरण
झारग्राम (Jhargram)25 मईछठा चरण
मेदिनीपुर (Medinipur )25 मईछठा चरण
पूर्णिया (Purulia)25 मईछठा चरण
बांकुरा (Bankura)25 मईछठा चरण
विष्णुपुर (Bishnupur)25 मईछठा चरण
दमदम (Dum Dum)1 जूनसातवां चरण
बारासात (Barasat)1 जूनसातवां चरण
बशीरहाट ( Bashirhat)1 जूनसातवां चरण
जयनगर (Joynagar )1 जूनसातवां चरण
मथुरापुर (Mathurapur)1 जूनसातवां चरण
डायमंड हार्बर ( Diamond Harbour)1 जूनसातवां चरण
जाधवपुर (Jadavpur)1 जूनसातवां चरण
कोलकाता दक्षिण (South Kolkata)1 जूनसातवां चरण
कोलकाता उत्तर  (North kolkata)1 जूनसातवां चरण
पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल में कुल 7.58 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें लगभग 3.85 करोड़ पुरुष और 3.73 करोड़ महिला मतदाता हैं। लगभग 15.25 लाख ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। राज्य की 42 सीट में से 10 अनुसूचित जाति और दो सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

2019 के लोकसभा चुनावों में, तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीट, भाजपा ने 18 और कांग्रेस ने दो सीट जीती थीं। चुनाव के कई चरणों में होने का समर्थन करते हुए, भाजपा ने यह दावा किया है कि यह कदम चुनावों के इतिहास और चुनाव के बाद की हिंसा के कारण उठाया गया है।

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि कई चरणों में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से होंगे और टीएमसी को चुनाव के दौरान हिंसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। माकपा ने भी आयोग को यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि लोग बिना किसी डर के अपना वोट डाल सकें।