लोकसभा अध्यक्ष का आज होगा चुनाव, ओम बिरला या के. सुरेश किसके सिर सजेगा ताज?

Published

नई दिल्ली/डेस्क: नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह लोकसभा में सोमवार और मंगलवार को हुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों, सत्ता और विपक्षी दल के सांसदों ने शपथ ली। ऐसे में अब समय है लोकसभा के स्पीकर को चुने जाने का। बता दें, 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं विपक्ष की ओर से के.सुरेश लोकसभा के स्पीकर पद का चुनाव लड़ेंगे। दोनों ही प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। आज संसद में नए स्पीकर को लेकर चुनाव होगा। सुबह 11 बजे स्पीकर पद के लिए वोटिंग होगी।

तीसरी बार हो रहा है लोकसभा स्पीकर का चुनाव

बता दें, ऐसा पहली बार नहीं होगा जब लोकसभा स्पीकर का चुनाव हो रहा है। दरअसल इससे पहले भी दो बार लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो चुका है। साल 1952 में देश के पहले आम चुनाव के बाद जब संसद में लोकलभा स्पीकर पर सहमति नहीं बन पाई थी तब चुनाव हुआ था। इसके बाद दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का चुनाव साल 1976 में हुआ था।

लेखक-प्रियंका लाल