Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर 2024) से शुरू हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी सेशन के पहले दिन संसद भवन परिसर में हंस द्वार के पास महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देंगे. बता दें कि यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा और इसमें कुल 19 बैठकें होंगी. वहीं इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का बयान सामने आया है.
लोकसभा अध्यक्ष ने क्या कहा?
संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “नियम और परंपराएं एक दृष्टि देती हैं, एक दिशा देती हैं. इसलिए बाबासाहेब ने उस समय कहा था कि यह संविधान में आस्था रखने वाले लोगों और इसे लागू करने वालों पर निर्भर करेगा. आज भी, चाहे संविधान हो या संसद, हमारे आचरण में मर्यादा के उच्च मानदंड होने चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि आचरण और सोच के मानदंड जितने ऊंचे होंगे, हम संस्थानों की गरिमा को उतना ही बेहतर ढंग से बढ़ा पाएंगे. मेरा मानना है कि हमारे सदन की गरिमा और उच्च-स्तरीय परंपराओं को बनाए रखने के लिए बहुत कुछ सदस्यों के आचरण और व्यवहार पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें: UP के हरदोई में भीषण सड़क हादसा, कार और बस में टक्कर… 5 की मौत, 4 घायल