महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लगी वादों की भरमार, MVA और BJP ने लुभाने के लिए दी गारंटियां, समझें फर्क

Published
Maharashtra Assembly Elections

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई में एमवीए का संयुक्त घोषणापत्र ‘महाराष्ट्रनामा’ लॉन्च किया है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) की ओर से 5 गारंटी दी हैं. जिसमें महालक्ष्मी, कुटुंब रक्षा, कृषि समृद्धि, युवाओं को वचन, समानता की गारंटी शामिल हैं.

MVA की 5 गारंटी

वादाविवरण
महालक्ष्मीमहिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपए. महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा.
कुटुंब रक्षा25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा, मुफ्त दवा.
कृषि समृद्धिकिसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ, नियमित कर्ज चुकाने पर 50 हजार रुपए का प्रोत्साहन.
युवाओं को वचनबेरोजगारों को हर महीने 4 हजार रुपए की मदद.
समानता की गारंटीजातिगत जनगणना होगी, 50% आरक्षण की सीमा हटाई जाएगी.

MVA और BJP की गारंटियों में क्या-क्या फर्क है?

महायुति में शामिल बीजेपी के संकल्प पत्र की बात करें तो पार्टी ने भी खास फोकस किसानों, महिलाओं और युवाओं पर किया गया है. आइए जानते हैं कि MVA और BJP द्वारा महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादों में क्या अंतर है?

महिला

  • बीजेपी ने महिलाओं को प्रति माह ₹2,100 यानी प्रति वर्ष ₹25,200 रुपए और 2027 तक 50 लाख महिलाओं को लखपति दीदियां बनाने का वादा किया है. वहीं, MVA ने महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपए के साथ फ्री बस सेवा देने का वादा किया है.

    किसान
  • किसानों के लिए एमवीए ने वादा किया कि किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा और नियमित कर्ज चुकाने पर 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा. वहीं, बीजेपी ने अपने घोषणा में किसानों की कर्ज माफी का वादा किया है. साथ ही किसान सम्मान निधि बढ़ाकर ₹12,000 की जगह ₹15,000 और एमएसपी पर 20% सब्सिडी देने का भी वादा किया है.

    युवाओं
  • बीजेपी ने युवाओं के लिए स्वामी विवेकानन्द युवा स्वास्थ्य कार्ड और युवाओं के लिए वार्षिक स्वास्थ्य जांच का वादा किया है. वहीं, एमवीए ने बेरोजगारों को हर महीने 4 हजार रुपए की मदद देने का वादा किया है.

CM योगी के नारे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने दागे सवाल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए का संयुक्त घोषणापत्र लॉन्च करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, इससे उसका क्या अभिप्राय है? आप किसको काटेंगे? इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश को एकजुट रखने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. ये योगी जी का नारा है. मोदी जी कहते हैं ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’. पता नहीं कौन सा नारा चलेगा. आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाने वाले को मार डाला”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने कहा कि यह लाल किताब एक शहरी नक्सली किताब है और मार्क्सवादी साहित्य का टुकड़ा है… उन्होंने यहां तक ​​कहा कि इस किताब में खाली पन्ने हैं… और फिर उन्होंने यही किताब 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को उपहार में दी थी.

महा विकास अघाड़ी पर जमकर बरसे अमित शाह

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस बीच उन्होंने कहा, “हम महा विकास अघाड़ी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. महा विकास अघाड़ी की योजनाएं सत्ता के लालच में बनाई गई हैं, यह तुष्टीकरण है और विचारधाराओं का अपमान है.”

अमित शाह ने किया उद्धव ठाकरे  से सवाल

इसी के साथ उन्होंने शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे  पर सवाल दागते हुए कहा, “मैं इस मंच से उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि क्या वह राहुल गांधी से वीर सावरकर के बारे में 2 अच्छे शब्द बोलने के लिए कह सकते हैं? क्या कोई कांग्रेस कार्यकर्ता बाला साहेब ठाकरे के लिए 2 अच्छे शब्द बोल सकता है? महाराष्ट्र के लोगों को उन लोगों को समझना चाहिए जो एमवीए सरकार बनाने के लिए निकले हैं”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *