Lucknow Building Collapse: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला हरमिलाप कांप्लेक्स कल यानी शनिवार 7 सितंबर को बारिश के दौरान दोपहर साढ़े तीन बजे ढह गया। कांप्लेक्स में दवा, इंजन आयल कंपनियों के साथ चार गोदाम थे, जिसमें कई लोग काम कर रहें थे। मलबे में दबने से एक कारोबारी समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में अब तक 28 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।
लोगों को निकालने का काम जारी
राहत और बचाव कार्यों के लिए पुलिस और दमकल की टीमों के साथ-साथ NDRF व SDRF की टीमों को तैनात किया गया है। कटर की सहायता से मलबा हटाया जा रहा है और लोगों को निकाला जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि हताहतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
5-6 घंटे में पूरा हो जाएगा बचाव अभियान
DCP आर.एन सिंह ने बताया, “कल से हमारा बचाव अभियान जारी है, इसमें 8 लोगों की मरने की सूचना है। 28 लोग घायल हैं, उनका इलाज जारी है। हमारा मानना है कि हम आगामी 5-6 घंटे में बचाव अभियान पूरा हो जाएगा। फिलहाल घायलों की स्थिति ठीक है। NDRF, SDRF की टीमें लगी हैं। इमारत जर्जर थी इस वजह से ढह गई, हमारा बचाव अभियान जारी है।”
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
हादसे (Lucknow Building Collapse:) पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर दुख जताते हुए लिखा, “लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”