टला बड़ा रेल हादसा! चलती लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पहियों में अचानक उठने लगी चिंगारियां, चलती ट्रेन से कूदे यात्री

Published

बिजनौर: गर्मी के बढ़ते पारे का कहर देखना है, तो लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की इस खबर को पढ़ लीजिए। लखनऊ से चलते हुए जैसे ही ट्रेन बिजनौर जिले के चंदक रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के पहिंयों से अचानक चिंगारियां उठी और धुआं धुआं हो गया। जैसे ही ट्रेन के पहियों से निकला धुआं कोच में भरा तो यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

बता दें कि जैसे ही यात्रियों ने ट्रेन की कोच के अंदर आते धुएं को देखा तो, खबराए यात्री ट्रेन के रुके बिना ही ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान कई यात्री चोटिल भी हुए हैं। यात्रियों को ऐसा लगा कि जैसे ट्रेन में आग लग गई हो और इस अफवाह पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इस घटना के बाद ट्रेन काफी देर तक चंदक रेवले स्टेशन पर खड़ी रही और पूरी तरह चेकिंग की गई। इस दौरान देहरादून से लखनऊ जा रही बंदे भारत एक्सप्रेस को भी इसी स्टेशन पर रोकना पड़ा। लेकिन यात्रियों में इतनी दहशत फैल गई थी कि ट्रेन के चलने के बाद भी कुछ यात्री ट्रेन में सवार ही नहीं हुए। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ यात्री अभी भी चंदक स्टेशन पर खड़े होकर दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।