CM Arvind Kejriwal: दो दिन बाद पद से इस्तीफ़ा देंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल, बोले जनता की अदालत से आदेश मिलेगा तभी दोबारा CM बनूंगा

Published
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद( CM Arvind Kejriwal) केजरीवाल आज पार्टी कार्यालय पहुंचे। दिल्ली शराब मामले में शीर्ष अदालत से मिली जमानत के बाद यह पहली बार था जब वो मुख्यमंत्री पार्टी ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान पार्टीकार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं दो दिन बाद पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा।

दो दिन बाद पद से इस्तीफ़ा देंगे CM Arvind Kejriwal

अपने सम्बोधन के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं 2 दिन बाद अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं,और जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। इस दौरान मैं हर घर और गली में जाऊंगा। जनता की अदालत में जाऊंगा और फिर जनता के आदेश के बाद मुख्यमंत्री बनूँगा।

महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराएं जाएं : केजरीवाल

सीएम ने कहा कि मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल इमानदार है। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको लगता है केजरीवाल ईमानदार हैं तो जमकर वोट देना। उन्होंने ने तुरंत चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर कहा कि नवंबर में महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराएं जाएं।

गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों से इस्तीफ़ा ना देने कि अपील

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए CM Arvind Kejriwal ने कहा कि मैं देश के जीतने भी गैर भाजपा मुख्यमंत्री हैं उन मुख्यमंत्रियों से हाथ जोड़ कर विनती करना चाहता हूं, अगर प्रधानमंत्री फर्जी केस करके आपको जेल में डालें तो आप अपने पद से इस्तीफा मत देना।

-गौतम कुमार