Madhya Pradesh News: ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोशिश लाई रंग ,गुना शिवपुरी में अडानी समूह करेगा 3500 करोड़ निवेश

Published
Madhya Pradesh News

Madhya Pradesh News: आज यानी मंगलवार (28 अगस्त) को ग्वालियर इंडस्ट्री समिट में अडानी समूह के प्रतिनिधि द्वारा बड़ी घोषणा की गई। अडानी समूह द्वारा गुना में एक बड़ी सिमेंट फ़ैक्ट्री, शिवपुरी में डिफ़ेन्स सिस्टम की बड़ी फ़ैक्ट्री व बदरवास में संपूर्णता महिलाओं द्वारा संचालीत होने वाली जैकेट फ़ैक्ट्री की स्थापना करेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीनों प्रोजेक्ट के क्षेत्र में लाने के लिए अडानी समूह के अधिकारियों से पिछले कई महीने से बात कर रहे थे।

अम्बानी ग्रुप करेगा 150 करोड़ का निवेश

अंबानी समूह के प्रतिनिधि ने fertiliser व बायो गैस क्षेत्र में 150 करोड़ की घोषणा की है। ग्वालियर की कम्पनी व पंद्रह देशों में फ़ूड प्रॉसेसिंग कम्पनी के प्रतिनिधि ने कहा माधव राव महाराज की मदद से ग्वालियर में ट्रोपीलाइट फ़ूड की स्थापना हुई थी। आज कंपनी देश और विदेश की सबसे बड़ी कंपनी जैसे मेकडॉनल्ड इत्यादि को अपने प्रॉडक्ट्स देती है। ट्रॉपिकल फ़ूड के प्रतिनिधि ने पांच सौ करोड़ की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: S Jaishankar or Alberto Claveren: चिली के विदेश मंत्री से मिले एस. जयशंकर… भारत में किया स्वागत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *