Madhya Pradesh: 1800 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हरीश आंजना का बीजेपी नेता से क्या है रिश्ता? विपक्ष के घेरे में आई सरकार!

Published
Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के भोपाल में 1800 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के एमडी ड्रग्स बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक हरीश आंजना भी है। हरीश आंजना की गिरफ्तारी के बाद उसकी राज्य के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ कई तस्वीरें सामने आई हैं। जिसको लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है।

AAP के नेता रमाकांत पटेल का BJP पर निशाना!

वहीं, इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता रमाकांत पटेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजने वाले जब पकड़े जाते हैं, तो उनकी फोटो भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मिलती है। क्या है ये रिश्ता? आज 1800 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हरीश आंजना की फोटो प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ सामने आ रही है। क्या है ये रिश्ता?