माफिया मुख्तार अंसारी को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, CM योगी को दी गई हालात की जानकारी

Published

नई दिल्ली/डेस्क: माफिया मुख्तार को आज सुबह करीब 10 बजे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. इसके बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. देर रात उसका शव बांदा से गाजीपुर पहुंचा.

सीएम योगी को दी गई हालात की जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ को मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया को लेकर जानकारी दी गई है. उन्हें अधिकारियों ने मौजूदा हालात की जानकारी दी. सीएम योगी पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. गृह सचिव और डीजीपी ने सीएम को रिपोर्ट दी है. इसके अलावा सरकार की ओर से संवेदनशील स्थानों पर चौकसी के निर्देश दिए गए हैं. पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है.

संवेदनशील जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. गाजीपुर में 15 एएसपी और 25 डीएसपी के साथ पुलिस बल को सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया. गाजीपुर और मऊ में पुलिस अलर्ट मोड में है.

कुछ ही देर में मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. कब्रिस्तान के अंदर सिर्फ मुख्तार के परिवार के लोगों को ही जाने की इजाजत दी गई है. मुख्तार अंसारी को आज सुबह 10 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. लेकिन इससे पहले उनके समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि पुलिस समर्थकों को समझाने की कोशिश कर रही है. वहीं समर्थकों की भीड़ को देखते हुए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है.

सपा विधायक ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

समाजवादी पार्टी के विधायक और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी ने कहा कि सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी की जा रही है. सभी को उन्हें देखने का मौका मिलेगा। मैं यहां मौजूद सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे शांति बनाए रखें.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *