यही वो जादुई सिक्का है, जिसने व्यापारी राजीव गर्ग और सुधीर गर्ग की ले ली जान, सिक्के को लेकर सामने आया सच…

Published
चमत्कारी सिक्का

बुलंदशहर: 31 मार्च को बुलंदशहर में एक ऐसी घटना को अंजाम दिया गया, जिसने मालिक और नौकर के बीच खाई खोदने का काम किया। क्योंकि बुलंदशहर में एक नोकर ने अपने मालिक और उसके फूफा को दोस्त के साथ प्लानिंग करके मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि 31 मार्च की शाम को नगर कोतवाली क्षेत्र के निवासी सुधीर गर्ग और राजीव गर्ग का लहूलुहान शव गंगनहर के किनारे मिला था। दोनों एआरटीओ ऑफिस के पास जन सेवा केंद्र चलाते थे। पुलिस ने हत्या के आरोप में उनके नौकर ऋषभ और उसके दोस्त तनु को गिरफ्तार कर, जब उनसे पूछताछ की गई, तो पता चला कि ये सारा मामला एक चमत्कारी सिक्के से जुड़ा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि राजीव और सुधीर गर्ग अपने जनसेवा केंद्र में बैठकर एक चमत्कारी सिक्के की बात करते थे। वो इस सिक्के को विदेश में बेचने की प्लानिंग बना रहे थे। लेकिन वे दोनों इस बात से बेखबर थे कि उनका नौकर उनको ही जान से मारने की प्लानिंग बना चुका है। पुलिस पूछताछ में ऋषभ ने बताया कि दोनों फूफा-भतीजे आपस में बात करते थे कि उनके पास एक जादुई सिक्का है। ऐसे 26 सिक्के पूरी दुनिया में हैं। सिक्के की खासियत बताते थे कि इससे बारिश करवाई जा सकती है और इनके माध्यम से किसी भी धातु को परिवर्तित किया जा सकता है। सिक्के को इंडिया से बाहर बेचना चाहते थे। कई बार नेपाल फोन कर सिक्का बेचने की बात की थी।

नौकर का कहना है कि दोनों फूफा भतीजे इस सिक्के की कीमत हजारों करोड़ रुपये बताया करते थे। ऋषभ को लालच आ गया और उसने यह सब बात अपने दोस्त तनु को बताई। दोनों ने मिलकर राजीव और सुधीर की हत्या करने की प्लानिंग कर ली और उनको मौत के घाट उतार दिया।

कैसा दिखता है ये जादुई सिक्का

कातिल ऋषभ के अनुसार, उसके मालिक का कहना था कि इस दुनिया में इस तरह के सिर्फ 26 सिक्के हैं। इस सिक्के का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडिया में देखा गया है कि ये सिक्का पीतल या कांसा धातु का बना हो सकता है। जिसपर कुछ मुहरें लगी हैं और अंग्रेजी भाषा में AACI और ANNA के साथ साथ सन वाले स्थान पर 1616 लिखा हुआ है। फिलहाल ये सिक्का पुलिस के कब्जे में है।