चुनाव प्रचार में उतरा एमपी का राज परिवार! ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे ने छाना समोसा, लोगों को पिलाई चाय

Published
Mahanaryaman Scindia in Chanderi
Mahanaryaman Scindia in Chanderi

MP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। साथ ही दमखम के साथ अपने चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने लोकसभा चुनाव में परिवार का पूरा साथ मिल रहा है। उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने लगातार दूसरे दिन प्रचार किया। आज चन्देरी में वो बाजार में रुके व दुकानदारों और शहर के लोगों से उन्होंने मुलाकात की, महाआर्यमन सिंधिया ने एक चाय की दुकान पर पहुँच कर चाय बनाई और अपने हाथों की चाय लोगों को पिलाई।इसके बाद एक नाश्ते की दुकान पर रुके और खुद के हाथ से छाने हुए समोसे का लुत्फ़ भी उठाया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया से मिलने के लिए बजार में सैंकड़ों शहर वासी पहुँचे। केंद्रीय मंत्री के बेटे ने सभी से आत्मीयता से बात की। महाआर्यमन सिंधिया ने रेढ़ी पटरी वालों से भी मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना, साथ ही उनकी ज़रूरतों को भी सुना। एक घंटे से ज्यादा समय तक वो सड़क पर रहे और चन्देरी साड़ी के विक्रेताओं से भी बात की, साथ ही एक दुकान पर अपनी माँ को वीडियो कॉल लगाकर साड़ी की डिज़ाइन भी दिखाई। इसके बाद महाआर्यमन सिंधिया बुनकर आदिवासी समाज के गांव पहुँचे जहां ज़मीन पर बैठकर उन्होंने महिलाओं व लड़कियों से संवाद किया। महाआर्यमन सिंधिया का यह रूप और जनता से आत्मीयता से मिलना जनता को काफी पसंद आ रहा है। महिलाओं ने उन्हें सर पर हाथ रख कर आशीर्वाद भी दिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *