महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? जानें 2019 में क्या थे नतीजे…

Published
Maharashtra and Jharkhand Election Results

Maharashtra and Jharkhand Election Results: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (23 नवंबर) को सुबह 8 बजे से आने शुरू हो जाएंगे. नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल महाराष्ट्र में महायुति और झारखंड (Maharashtra and Jharkhand Election Results) में एनडीए की सरकार बनाने के पक्ष में हैं.

झारखंड और महाराष्ट्र में कैसे थे 2019 के नतीजे?

2019 विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 105 सीटें पर जीत हासिल की थीं. जबकि शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. बता दें कि उस समय शिवसेना और एनसीपी दो गुटों में नहीं बंटी थी.

2019 में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर की गई थी और परिणाम 20 दिसंबर को आए थे. इस चुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन ने जीत हासिल की थी. तब जेएमएम ने 30 सीटें, कांग्रेस ने 16 जबकि बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? आज हो जाएगा फैसला, UP उपचुनाव के भी जारी होंगे नतीजे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *