Maharashtra assembly election results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों में महायुति (बीजेपी, शिवसेना-शिंदे गुट, और एनसीपी-अजित पवार गुट) गठबंधन को शानदार जीत मिली है. इस गठबंधन को 230 सीटों पर जीत हासिल हुई, जिसमें बीजेपी ने 132, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 और एनसीपी (अजित पवार) ने 41 सीटें हासिल की हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दोनों ने कहा है कि गठबंधन की तीनों पार्टियां मिलकर इस मामले पर फैसला लेंगी, लेकिन मीडिया में यह चर्चा हो रही है कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं और चुनाव के दौरान यह कहा गया था कि अगर बीजेपी 100 सीटें जीतती है, तो मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा. ऐसे में यह सवाल अहम बन गया है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा?
प्रधानमंत्री मोदी का इशारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं बीजेपी और एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की तारीफ करता हूं.’ इस भाषण में मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को ‘परम मित्र’ और अजित पवार को ‘भाई’ कहा, लेकिन एकनाथ शिंदे का केवल नाम लिया. इस टिप्पणी से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बीजेपी से हो सकता है.
कब होगी विधायक दल की बैठक ?
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और उसके सहयोगी दलों शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी की विधायक दल की बैठक ( Maharashtra assembly election results) रविवार, 24 नवंबर को हो सकती है. इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह सोमवार या मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम या शिवाजी पार्क में हो सकता है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस प्रक्रिया का पालन किया जाएगा, जिसमें तीनों दलों के नेता मिलकर मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे. विधायक दल की बैठकें अलग-अलग होंगी, और फिर बीजेपी के संसदीय बोर्ड, शिवसेना के शिंदे और एनसीपी के अजित पवार इस पर विचार करेंगे.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत, बीजेपी-शिंदे गुट की शिवसेना के नेतृत्व में सरकार का गठन तय!