Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले राज्य में वोट जिहाद का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘वोट जिहाद’ के लिए करोड़ों रुपये के लेनदेन का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि उनके पास दस्तावेज हैं जो साबित कर सकते हैं कि मालेगांव में फर्जी खातों के जरिए 125 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है.
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने एक लिखित बयान जारी करते हुए दावा किया कि “7 नवंबर 2024 को मालेगांव में ₹250 करोड़ का बेनामी और हवाला लेनदेन घोटाले का खुलासा हुआ है. अक्टूबर 2024 में मालेगांव में 200 बेनामी बैंक खातों के माध्यम से 2500 बैंक लेनदेन, ₹125 करोड़ की जमा राशि और ₹125 करोड़ की निकासी (नकद लेनदेन) हुई.” इसी के साथ उन्होंने वोट जिहाद की आशंका जताते हुए लिखा, “ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) में “वोट जिहाद” आंदोलन के लिए पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है.”
किरीट सोमैया ने किया 125 करोड़ रुपये के लेनदेन का खुलासा
बीजेपी नेता किरीट सोमैया का कहना है कि सिराज अहमद हारून मेमन ने मालेगांव के मोहम्मद साजिद और मोइन खान के साथ मिलकर जाली दस्तावेज और धोखाधड़ी करके नासिक मर्चेंट कोऑपरेटिव बैंक की मालेगांव शाखा में मालेगांव के 12 निर्दोष युवाओं के बैंक खाते खोले. उसके बाद सिराज अहमद ने 7 राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल की 175 बैंक शाखाओं से 2500 लेनदेन के माध्यम से उपरोक्त 12 खातों में 125 करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए.
बेनामी व्यक्तियों/खातों के माध्यम से 125 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. फिर यह 125 करोड़ तुरंत निकाल लिए गए और हवाला लेनदेन के माध्यम से महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया. इस पूरे ऑपरेशन को अक्टूबर 2024 में अंजाम दिया गया. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने लिखा, “हमें डर है कि इस सौ करोड़ रुपये का इस्तेमाल वोट जिहाद आंदोलन के लिए किया जा रहा है.”