Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, अक्षय कुमार समेत इन सितारों ने डाला वोट

Published
Maharashtra Assembly Elections 2024:

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है. इस बीच मतदान केंद्र पर कई राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ फिल्मी सितारों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया. ऐसे में अक्षय कुमार, राजकुमार राव सहित कई एक्टर्स भी सुबह- सुबह वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे. इस बीच वोट डालने के बाद इन सितारों ने मुंबईवासियों से भी मतदान कर अपना फर्ज निभाने की अपील की.

इस बीच पोलिंग बूथ से बाहर निकलने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं क्योंकि मैं देख सकता हूं कि सीनियर नागरिकों के लिए व्यवस्था बहुत अच्छी है (Maharashtra Elections)और साफ-सफाई बनाए रखी गई है. मैं चाहता हूं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले.’

फरहान अख्तर ने भी डाला वोट

इस दौरान फरहान अख्तर ने भी वोट डालने के बाद जनता से चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अपील की. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाते हुए लिखा, ‘जाइए मतदान करिए’.

फिल्ममेकर जोया ने भी डाला वोट

इस बीच फरहान अख्तर के साथ ही उनकी बहन जोया ने भी वोट डाला. वोट डालने के बाद फिल्ममेकर जोया ने मीडिया के सामने फ़ोटो खींचते हुए लोगों से भी घर से बाहर निकलकर वोट डालने की ड्यूटी पूरी करने की अपील की.

कबीर खान ने भी किया मतदान

बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने भी वोट डाला. ऐसे में वह वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाते हुए दिखाई दिए. इसके साथ ही फिल्ममेकर कबीर खान ने भी सुबह-सुबह मतदान किया.

सारा तेंदुलकर पूरे परिवार को साथ वोट डालने पहुंची

इस बीच सारा तेंदुलकर भी अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचीं. सारा तेंदुलकर को पापा सचिन और मां के साथ पोलिंग बूथ पर जाते देखा गया.

गौतमी कपूर ने भी डाला वोट

वहीं टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने भी पोलिंग बूथ पर जानकार वोट डाला. अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद कपूर नने मीडिया से बात करते हुए सभी नागरिकों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान करना आपको आपकी आजादी का अनुभव कराता है.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र और झारखंड में कौन होगा सत्ता पर काबिज? मतदाता करेंगे फैसला… 15 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *