महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव, चुनावी मैदान में 12 उम्मीदवार

Published

Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनावी रण तैयार हो गया है। आज इन 11 सीटों पर चुनाव होगा। 12 कैंडिडेट मैदान में उतरे हुए हैं और यही वजह है कि चुनाव हो रहा है। महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने अपने तीन कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतारे हैं। बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों को मैदान में उतारे हैं। शिंदे गुट की शिवसेना ने 2 उम्मीदवार और एनसीपी ने एक उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है।

एक सीट के लिए कितने वोट की आवश्यकता?

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में अभी 274 विधायकों की स्ट्रेंथ हैं। ऐसे में अपने एक एमएलसी को जिताने के लिए किसी भी दल को 23 वोटों की जरुरत होगी।

लेखक-प्रियंका लाल