नवी मुंबई में ब्लास्ट, दुकान में रखा गैस सिलेंडर फटा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत… एक घायल

Published
Maharashtra News

Maharashtra News: बुधवार शाम (30 अक्टूबर) नवी मुंबई के उल्वे में तीन गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुआ. जिसके बाद एक जनरल स्टोर और एक घर में भीषण आग लगी गई. इस हादसे में एक महिला और दो बच्चों सहित परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, वहीं एक घायल है.

पत्नी और दो बच्चों की मौत

दुकानदार की पहचान रमेश रूप में की गई है, जो कि घायल है और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं उसकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है.

किराना स्टोर में तीन सिलेंडर फटे

नवी मुंबई के एसपी ने घटना (Maharashtra News) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, हमें 30 अक्टूबर को करीब 8 बजे खबर मिली की एक व्यक्ति के घर और किराना स्टोर में आग लग गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि, प्रथम दृष्टया से पता चला है कि किराना स्टोर में तीन सिलेंडर फटे थे, जिससे दुकान और घर में आग लग गई.

दो छोटे 5 किलो और एक 12 किलो के सिलेंडर में विस्फोट हुआ. वहीं इस घटना में घायल (रमेश) की पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है. अधिकारी ने आगे बताया कि रमेश राजस्थान का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ मुंबई में रह रहा था.

विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया

फायर ऑफिसर विजय राणे ने कहा, “हम मौके पर पहुंचे और आग बुझाई. घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. हमने 2 फायर टेंडर की मदद से आग बुझाई. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लगी है, लेकिन अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.”

यह भी पढ़ें: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव में बने दो विश्व रिकॉर्ड, जय श्री राम के नारे के साथ गूंजी नगरी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *