Asaduddin Owaisi News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रचार रैली करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी को पुलिस ने भरे मंच पर नोटिस दिया है. क्या है पूरा मामला? और पुलिस ने भरे मंच पर ही क्यों दिया AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को भरे मंच पर नोटिस? आइए विस्तार से समझते हैं…
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में सोलापुर मध्य विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे AIMIM उम्मीदवार फारूक शब्दी के समर्थन में एक प्रचार रैली को संबोधित करने के लिए बुधवार (13 नवंबर) को पहुंचे थे. इस बीच महाराष्ट्र पुलिस ने लोगों से खचाखच भरे मंच पर ओवैसी को नोटिस दिया.
जानें, महाराष्ट्र पुलिस ने क्यों दिया नोटिस
यह नोटिस उन्हें सोलापुर में स्पीच देने के लिए दिया गया. जानकारी के अनुसार, नोटिस में ओवैसी को अपने भाषण में किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने और भड़काऊ भाषण न देने की हिदायत दी गई. पुलिस ने BNS की धारा 168 के तहत नोटिस जारी किया है.
ओवैसी ने भाषण के दौरान गिनाई नोटिस में गलतियां!
वहीं, नोटिस रिसीव करने के बाद ओवैसी (Asaduddin Owaisi News) ने अपने भाषण नोटिस में लिखी लाइनों को पढ़ा साथ ही कुछ शब्दों में सुधार करते हुए तंज कसा. उन्होंने इस दौरान अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के ’15 मिनट’ वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा, “9.45 हो गए हैं, 15 मिनट अभी बाकी है.” यह कहते हुए उन्होंने अपने मुंह पर हाथ रख लिया और कहा ‘वेरी सॉरी’.